बिजली के खम्बे से टकराने से दर्दनाक मौत

0
94
अम्बेडकरनगर बहुभोज में मामा के घर आए  सगी मौसी के दो लड़के अधिक नशे के कारण बिजली के खंभे में टकरा जाने से एक की दर्दनाक मौत।
महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार  की रात लगभग 8:00 बजे संदीप पुत्र कालिका प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर अपनी मौसी के लड़के सत्येंद्र पुत्र हृदय राम निवासी बनियानी राम बाबा थाना महरुआ के साथ अपने मामा संतलाल पुत्र राममिलन निवासी मनसापुर थाना महरुआ के घर बहुभोज के उपलक्ष में गए थे और वहां से लौटते वक्त अधिक शराब पी लेने के कारण संदीप अधिक नशे में हो गया था और प्लैटिना गाड़ी वही चल रहा था करोना गांव थाना महरुआ के समीप पहुंचा था कि तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे मोटरसाइकिल और बिजली के खंभे के बीच  जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे बिजली का खम्मा भी टूट गया और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे बैठे सत्येंद्र को भी हलकी-फुलकी चोट लगी थी सूचना पर पहुंचे महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ और गांव वालों की मदद से दोनों को पीआरबी 1667 से इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई जिसकी खबर घर वालों को मिलते ही घर वालों में कोहराम सामच गया है वही महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि प्लैटिना  गाड़ी को  थाने पर लाया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here