ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग प्लान्ट का मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कहा किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी

0
107

Oxygen gas refilling plant was surprise inspected by the commissioner, said that in no case should there be black marketing of oxygen gas

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़ । (Azamgarh) मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमित मरीज़ों की संख्या में निरन्तर हो रही वृद्धि के कारण ऑक्सीजन गैस की आवश्यकताओं के दृष्टिगत जनपद में इसकी उपलब्धता का जायजा लेने हेतु बुधवार को शहर के निकटवर्ती गांव एकरामपुर स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन गैस आपूर्ति, रिफिलिंग, वितरण आदि प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी वहाॅं उपस्थित औषधि निरीक्षक से ली। मण्डलायुक्त श्री पन्त द्वारा जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वहाॅं पर उपस्थित औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि जनपद के लिए एक दिन पूर्व आक्सीजन गैस प्राप्त हुई है। आगामी आपूर्ति के लिए डिमाण्ड भेज दी गयी है, जो बृहस्पतिवार को रात्रि में प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 160 सिलेण्डरों की तत्काल आपूर्ति राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर को की जानी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से और खतरनाक ढंग से हो रहा है ऐसे में काफी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने औषधि निरीक्षक को सचेत किया कि किसी भी दशा में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। यदि कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो इस पर तत्परता से ऐक्शन लिया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सक्षम स्तर से परमीशन मिलने के उपरान्त ही प्राइवेट अस्पतालों हेतु गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति की जाय। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की संवेदनशीलता को देखते हुए ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति एवं वितरण में पूरी सतर्कता बरती जाय तथा इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क एवं संवाद बनाये रखा जाय, ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here