अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। रानीमण्डी स्थित इमामबाड़ा आग़ा महमूद में अज़ाने अज़ा कमेटी की ओर से देश के मानिंद मर्सीयाख्वानों को याद करते हुए आज के दौर में मर्सीयाख्वानी को फरोग़ देने वालों को शॉल मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ, कौशाम्बी और प्रयागराज के मशहूर मर्सीयाख्वानो ने देर रात तक चले कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों ने भी बेहतरीन आवाज़ और सुर में मर्सीया पढ़ कर दाद बटोरी।
बारह वर्षीय मुस्तफा लखनवी ने सबसे कम उम्र में बेहतरीन आवाज़ में मर्सीया पढ़ कर जमकर वाहवाही लूटी वहीं मोहम्मद यासीन, नायाब हसन व शकील लखनवी, ज़ैग़म अब्बास इलाहाबादी ने मर्सीया पढ़ अपने जौहर से सामईन की वाह वाही बटोरी। क़ाज़ी सैय्यद मोहम्मद असद लखनऊ व मौलानी मोहम्मद अली गौहर ने मर्सीयाख्वानी को अज़ादारी का मरकज़ बताते हुए तफसीली तक़रीर में इसकी बारीकीयों से रुबरु कराया। अज़ाने अज़ा कमेटी की ओर से शबे सोएं व सलाम में उत्कृष्ट मर्रसीयाख्वानो को सम्मानित भी किया गया। आयोजक फ़ैज़ जाफरी, शुजा अब्बास, कामरान रिज़वी व कुमैल जाफर की ओर से मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने मुस्तफा अकबर लखनऊ, नायाब व शकील लखनऊ, यासीन कौशाम्बी व ज़ैग़म अब्बास इलाहाबादी को शॉल मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।