गोहांड में चौदह लोगों में कोरोना की पुष्टि से कोहराम

0
140

 

अवधनामा सवांदाता हिफजुर्रहमान

 

सुमेरपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन केसों की हुई पुष्टि। 

हमीरपुर :कोरोना संक्रमण को लेकर जिस बात का डर था, उसी की शुरुआत हो गई है।पूरे जिले में जबरदस्त शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है जिस के कारण बाजारों में पैर रखने की जगह नही रहती है ऐसे मे कोरोना के संक्रमण के तेजी से फैलने का डर सता रहा है कहीं भी किसी प्रकार की कोई सावधानी नही बरती जा रही न मास्क न सोशलडिशटेनिगं का कोई ख्याल है और सब कुछ कोरोना काल से पहले जैसा माहोल है। इन सब के बावजूद प्रीकॉशन डोज में भी जनपद हमीरपुर फिसड्डीपन की वजह से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान हमीरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव 17 केसों की पुष्टि हुई है। इनमें 14 केस अकेले गोहांड और तीन केस सुमेरपुर ब्लाक के हैं। स्वास्थ्य विभाग इन सभी पॉजिटिव मरीजों को ट्रेस कर उन्हें होम आइसोलेशन में भेजने की तैयारी में है। कुछ से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार तक जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 13 थी, लेकिन शाम होते-होते पूरे जिले से जो रिपोर्ट आई, उससे हड़कंप मच गया। एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। इनमें अकेले 14 केस गोहांड ब्लाक के विभिन्न गांवों से और तीन सुमेरपुर ब्लाक के हैं।

सुमेरपुर के वार्ड नं.7 में 77 वर्षीय वृद्ध, सुरौली में 42 वर्षीय महिला और किसवाही में 21 वर्षीय युवक है। गोहांड में जिन 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें नवेनी गांव की 19 वर्षीय युवती, बीरा गांव के दंपति 27 वर्षीय पति और 24 वर्षीय पत्नी, महजौली गांव का 48 वर्षीय अधेड़, चुरहा गांव की 42 वर्षीय महिला, गोहांड की 30 वर्षीय युवती, अतरा गांव की 40 वर्षीय महिला, गोहांड का 30 वर्षीय युवक और 42 वर्षीय व्यक्ति, कछवाकला गांव की 22 वर्षीय युवती, बड़ाखरका की 65 वर्षीय वृद्धा, रावतपुरा का 18 वर्षीय युवक, चुरहा की 17 वर्षीय किशोरी और गोहांड की 40 वर्षीय महिला है।

सीएमओ डॉ.एके रावत ने बताया कि सभी मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। सभी को दवा किटें भी मुहैया कराई जाएंगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here