Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहीना दारी ना देने पर चौकी इंचार्ज बरारी विपिन तोमर ने की...

महीना दारी ना देने पर चौकी इंचार्ज बरारी विपिन तोमर ने की मारपीट

(सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह)

मथुरा। शराब ठेके बेरी रोड़ बरारी पर केंटीन चालक राधे के साथ की मारपीट चौकी इंचार्ज बरारी विपिन तोमर व कांस्टेबल अवनीश यादव को शराब की पाँच बोतल ना देना पड़ा केंटीन चालक राधे को भारी

रिफाइनरी : मामला थाना रिफाइनरी के बेरी रोड़ बरारी शराब ठेके का है जहा 19-10-24 की रात करीब 9:30 बजे देशी शराब के ठेके पर बनी केंटीन पर उस समय अफरा तफारी मच गयी जब दो लोग गाड़ी से सादा कपड़ो मे हथियार सहित केंटीन चालक बरारी निवासी राधे को लात घुसे डंडो से मारने लगे कोई कुछ समझ पाता उससे पहले सरकारी देशी शराब के ठेके मे लगे कैमरे मे सब कैद हो गया जब लोगो को पता चला की ये तो बरारी चौकी इंचार्ज विपिन तोमर और चौकी पर तैनात सिपाही अवनीश यादव है तब लोगो की समझ मे मामला आया पीड़ित ज़ब तक लहू लुहान हो गया पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की ये बरारी चौकी प्रभारी विपिन तोमर और सिपाई अवनीश यादव है ये आये हफ्ते मुझसे 2-3 बोतल महगी शराब व रुपए महीना दारी मे ले जाते है आज रात को ये मुझसे 5 बोतल माँग रहे थे और कह रहे थे की त्यौहार है हमें ऊपर अधिकारिओ को देनी पडती है ज़ब मेने कहा की इतनी दुकानदारी नहीं है साहब मे 5बोतल दे सकूँ 1-2 बोतल ले लीजिये इतना कहते ही मुझे बे रहमी से मारा और मेरी केंटीन पर लगा कैमरे का डीवीआर भी निकाल ले गए जिसमे मेरे साथ हुए मारपीट की पूरी घटना कैद है मारपीट के समय मौका देख किसी ने केंटीन के गल्ले से 5हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया केंटीन चालक के कान से खून व जगह जगह चोटों के निशाना अलग ही घटना की सच्चाई व्या कर रहे है वही मौके पर मौजूद लोगो ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस के दोनों लोगो ने राधे को बहुत बुरी तरह मारा है यहाँ अफरा तफरी मच गयी थी केमरो का डी वी आर भी निकाल ले गए पता नहीं कुछ शराब की बोतलों का लेनदेन का मामला था हफ्ते पहले अखलेश वशिष्ठ नामक दरोगा का एक चाय के खोके पर सामान के रुपए के लेनदेन के मामले की विडिओ वायरल हुई थी जिसमे सामान के पैसे मांगना पर खोका चालक के साथ मारपीट की थी आये दिन थाना रिफाइनरी मे ऐसे कारनामें देखने को मिलते है वही सूत्रों के मुताबिक केंटीन चालक पर सिपाई अवनीश बात को दवाने के लिए खुद फ़ोन कर रहा है व अन्य जान पहचान वाले दबंग लोगो से फ़ोन करा रहा है की या तो बात को यही खत्म कर नहीं तो तुझे फर्जी शराब तस्करी मे जेल भेज देंगे वही पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी पर चौकी प्रभारी नेडायल 112 को भी रोक दिया पीड़ित ने थाना रिफाइनरी मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया है दरोगा जी के खिलाफ एप्लीकेशन देख मुंशी ने चौकी प्रभारी को फोन किया और पीड़ित को थाने के मुंशी द्वारा लोटा दिया गया की कल आना अभी थाना प्रभारी बाहर है पीड़ित की रिपोर्ट नहीं ली पीड़ित जल्द ही बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण लेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular