पीएम के 9 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

0
136

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रम 01 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले महासंपर्क अभियान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक मे आगामी 01 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले महासंपर्क अभियान के तहत 14 कार्यक्रमो के प्रमुख व उनके सहयोगी बनाये गये जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि भाजपा मजबूत होगी तो राष्ट्र मजबूत होगा अन्य पार्टियां अपने निजि स्वार्थ सिद्धी के लिए राष्ट्र को कमजोर करने का काम करती है, मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व मे एक सशक्त राष्ट्र के रुप मे उभरा है। जिसका लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। हर भारतवासियो को आज गर्व है कि सफल विदेश नीति के कारण आज पूरे विश्व मे भारत का दबदबा कायम है। मोदी जी की लोकप्रियता विश्वव्यापी है। आगे जनपद मे चलने वाले महासंपर्क अभियान की तैयारी की चर्चा की व कामो का बंटवारा करते हुए कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि कार्यक्रम को सफल बनाये।
बैठक मे मुख्यरुप से सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, राबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, कैलास बैसवार, शंम्भूनारायण सिंह, कन्हैया जायसवाल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेहता, सुरेश शुक्ला, दिलिप चौबे, संजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here