समाधान दिवस में आईं 62 शिकायतों में दस निस्तारित(महत्वपूर्ण)

0
202

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

बार बार शिकायत के बाद भी गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं होने से फरियादी पहुंच रहे कम

मौदहा हमीरपुर। महीने के पहले शनिवार के अवसर पर कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 62 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से दस शिकायतें निस्तारित करने की बात कही जा रही है।हालांकि बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी गुणवत्ता पूर्ण तरीक़े से निस्तारण नहीं होने के कारण अब फरियादियों का ऐसे आयोजनों से मोहभंग हो गया है।
महीने के पहले शनिवार को कस्बे की तहसील सभागार में जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की उपस्थिति में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित 62 शिकायतें दर्ज की गई।जिसमें से कस्बे के एक उचित दर विक्रेता की दूकान पर होम डिलीवरी के माध्यम से भेजे गए खाद्यान्न के जहां बोरे कम निकले तो वहीं कुछ बोरों में पत्थर भरे होने के कारण कोटेदार ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर तहसील पहुंच गया।हालांकि इस सम्बंध में डीएसओ ने कोटेदार पर जहां नाराजगी जताई तो वही ऐसा होने की बात पर कोई जवाब नहीं दिया।जबकि भुलसी गाँव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई तो वहीं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने नलकूप में कनेक्शन को लेकर अपनी फरियाद सुनाई जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया।इतना ही नहीं कस्बे की रिजवाना ने अपने मकान को नगरपालिका में दर्ज कराने को लेकर गुहार लगाई और नगरपालिका कर्मचारियों पर पैसे लेने का आरोप लगाया।जबकि कुनेहटा के आधा दर्जन ग्रामीणों ने उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।इस प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 62 शिकायतें विभिन्न मामलों को लेकर दर्ज की गई जिनमें से दस शिकायतें निस्तारण की बात कही जा रही है।और शेष को सम्बंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है।हालांकि समाधान दिवस जैसे आयोजनों में बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी निस्तारण नहीं होने के कारण फरियादियों का ऐसे आयोजनों से मोह भंग हो गया है जिसके चलते अब फरियादियों की संख्या दिन ब दिन गिरती जा रही है।
इस मौके पर तहसील परिसर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आवास ,कन्या सुमंगला योजना ,राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान, पेंशन आदि के आवेदन हेतु स्टॉल भी लगाये गये। डूडा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,वृद्धावस्था ,निराश्रित महिला पेंशन योजना , सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे ।
इस दौरान डीएफओ यूसी रॉय, डीडीओ विकास ,एसडीएम व सीओ मौदहा तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here