बीईओ की अध्यक्षता में हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन

0
32
बांसी। शुक्रवार को बी0आर0सी0 बांसी में “हमारे आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का सफल आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ईसीईई और निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
कोलोकेटेड आंगनवाड़ी के कार्यकत्री और सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रारंभिक साक्षरता एवं सकारात्मक कौशल के विकास में आंगनबाड़ी से स्कूल में आए बच्चों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके लिए सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता के बारे में भी बताया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने विद्यालयों के विकास के लिए अपना योगदान देने की बात कही और उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की सहायता से यह कार्य किया जा रहा है और इसमें ब्लॉक के सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ नीलम वर्मा ने आंगनबाड़ी में चल रहे योजना के बारे में बताया।
ए0आर0पी0 मनोज श्रीवास्तव ने निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से बताया अंत में प्रत्येक न्याय पंचायत से 5 – 5 निपुण बच्चों को मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत  कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में ए0आर0 पी0 सुनील चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, विनोद चौधरी, नेबुलाल, गिरिजेश पाठक, सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here