Sunday, October 12, 2025
spot_img
HomeMarqueeदिन-रात के अथक प्रयासों की वजह से हमारा क्षेत्र स्वस्थ होता है...

दिन-रात के अथक प्रयासों की वजह से हमारा क्षेत्र स्वस्थ होता है : विधायक विनय वर्मा

शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को 109 आशायें, आशा संगिनी, एएनम, नर्सिंग स्टाफ को शोहरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के प्रांगण में दीपावली में अस्वस्थ होने के पश्चात अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के संग उपहार भेंट किया तथा सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। दीपावली उपहार वितरण के दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े इन लोगों की दिन-रात के अथक प्रयासों की वजह से हमारा क्षेत्र स्वस्थ होता है।

इन लोगों की निःस्वार्थ और निष्ठा पूर्वक कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हमने सभी को उत्साहवर्धन भी किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धित अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा हमारी डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुविधाओं को सरल रूप से मुहैया कराया जायें, ये भी निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ0 रजत चौरसिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0बी0एन0 चतुर्वेदी, अधीक्षक शोहरतगढ़़ डॉ0 सौरभ चतुर्वेदी, बीपीएम सतीश कुमार, बीसीपीएम सुरेन्द्र पाल, फार्मासिस्ट राजकमल तिवारी, फार्मासिस्ट हरेन्द्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर रतनलाल, नर्सिंग ऑफिसर मधु संविदा, नर्सिंग ऑफिसर नीलम पाण्डेय, नर्सिंग ऑफिसर क्षमा सिंह, नर्सिंग ऑफिसर चन्दा एवं अन्य कई सम्मानित लोगों के बीच भी उपहार का वितरण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular