इटावा। इटावा सफारी पार्क में वन्य जीव संरक्षण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देष्य से मनाये जा रहे वन्य प्राणि सप्ताह 2025 (02 से 08 अक्टूबर)के तीसरे दिन वन्यजीव संरक्षण से संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद के ग्यारह स्कूलों के 53 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निबंध प्रतियोगिता को तीन वर्गों क्रमशःजूनियर,मध्यम एवं सीनियर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह में किया जाएगा।निबंध प्रतियोगिता को लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल इटावा के सहयोग से संपन्न कराया गया। चौथे दिन का कार्यक्रम आज 05 अक्टूबर को वन्यप्राणि सप्ताह के चौथे दिन नेचर वॉक एवं सारस गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।उक्त जानकारी डा.विनय कुमार सिंह उप निदेशक इटावा सफारी पार्क ने दी।





