आज कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी) प्रभात मिश्रा द्वारा सम्भल संवाद ऐप को लेकर जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल व तहसीलो के कम्प्युटर ऑपरेटर के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रभात मिश्रा द्वारा सम्भल संवाद ऐप के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सम्भल की मोबाइल फर्स्ट डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में संभल संवाद एक अभिनव पहल है।
जनपद संभल की सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर उपलब्ध होंगी। इस ऐप के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन किये जाने वाले जनता दर्शन में मिलने हेतु ऑनलाइन पर्ची बुक की जा सकती है तथा इस ऐप के माध्यम से भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है तथा यह ऐप गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल प्ले स्टोर दोनों पर अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में उपलब्ध है। जनपद वासी इस ऐप के माध्यम से शासकीय अधिकृत जानकारी, योजनाओं, विज्ञप्ति, कार्यक्रम आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सभी अधिकारियों की टेलीफोन डायरेक्टरी व सभी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी देखे जा सकते हैं।
इसके अंतर्गत संभल संवाद ऐप पर ही जनपद के समस्त राजस्व लेखपालों को लॉगिन कर प्रतिदिन जियो लोकेशन सहित उपस्थिति दर्ज करना होगा जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय से भी की जाएगी। इस ऐप के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लेखपाल नियमित रूप से अपने क्षेत्र मे जाकर काम कर रहे या नही। साथ ही मुख्यालय से बाहर निवास करने वाले कर्मचारियो पर भी निगाह रखी जा सकेगी।
यह नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है तथा जनपद में स्थित सरकारी कार्यालयों, अस्पताल, पुलिस थाना, स्कूल कॉलेज, पर्यटन स्थल, बैंक, एटीएम तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जिओ लोकेशन जानकारी देखी जा सकती है। इसके माध्यम से जनपद के सभी आगामी शासकीय कार्यक्रम, प्रेस विज्ञप्ति, रिक्तियाँ, उपलब्धियां, टेंडर, नोटिस, योजनाएं, सेवाएं, प्रमाण पत्र, एवं शासकीय पोर्टल, इत्यादि की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीआईओ एन आई सी द्वारा मोबाइल में इसको कैसे डाउनलोड करना है तथा कैसे उपस्थिति दर्ज करनी है, इसकी जानकारी दी तथा संभल एडमिन ऐप के विषय में भी जानकारी दी जोकि विभागीय अधिकारियों से संबंधित है, जिसके माध्यम से वह अपने विभाग से जुडी जानकारियां ऐप में जोड़ सकते हैं।
इसके साथ ही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने राजस्व बोर्ड यूपी द्वारा शुभारंभ किए गये नवीन हेल्पडेस्क पोर्टल के बारे मे भी लेखपालों को प्रशिक्षण दिया। इस पोर्टल के माध्यम से सभी राजस्व संबंधी पोर्टलों जैसे भूलेख, खतौनी, खसरा, भूनक्शा, राजस्व न्यायालय(RCCMS), स्वामित्व योजना, वरासत, धारा 80, धारा 98 के तकनीकी समस्याओ हेतु टिकट जनरेट कर एक ही प्लैटफ़ार्म पर ट्रैकिंग व त्वरित निस्तारण किया जाना संभव हो सकेगा। जिससे तकनीकी समस्याओ का निस्तारण सुव्यवस्थित तरीके से कम समय मे हो जाएगा व नागरिकों को पोर्टल के समस्या के कारण भटकना नही पड़ेगा।
अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त लेखपालो को संभल संवाद ऐप प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने व ऐप के प्रचार प्रसार हेतु बृहद अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो कर्मचारी तैनात किए गए हैं जैसे कि ग्राम सचिव एवं लेखपाल वह संबंधित तैनाती के ग्राम पंचायत में ही अपना निवास करें। और उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं लेखपाल ऑनलाइन उपस्थिति लगाएंगे जिओ टैगिंग लोकेशन के साथ और उन्होंने कहा कि बिना उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी की अनुमति के कोई भी लेखपाल/सचिव ग्राम पंचायत नहीं छोड़ेगा।
इस मौके पर उप निदेशक कृषि ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन 670 ग्राम पंचायत में फैमिली आईडी एवं फॉर्म रजिस्ट्री का कार्य कराया जाए और उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इन कार्यों की रिपोर्ट ली जाए अगर किसी भी दशा में किसी भी संबंधित अधिकारी के द्वारा एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्य नहीं किया जाता है तो उसको जिला मुख्यालय पर बुलाया जाए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह, नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल, तहसीलो के कम्प्युटर ऑपरेटर, एनआईसी स्टाफ व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।