6 से 14 वर्ष के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए : बीईओ
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के प्रशिक्षण हाल में समग्र शिक्षा (सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम) अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण एवं ट्रैकिंग होना आवश्यक है। 6 से 14 वर्ष आयु के ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए ट्रेनर अनूप पांडे ने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्हें किसी कारणवश विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरांत वह प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं। उनका चिन्हीकरण करते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में किया जाए। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए ट्रेनर तिलकराम एवं रमेश प्रभाकर ने बताया कि 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन विद्यालय में कराया जाना है। इस कार्य में सभी शिक्षक विशेष रूप से ध्यान दें।
प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए ट्रेनर मुस्ताक अहमद ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत समस्त बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। ऐसे में नामांकन से वंचित बच्चों का नामांकन किया जाए। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक ऐश्वर्या लता, शिक्षक तारिक मुस्तफा, अभिषेक सिंह, आरिफ उस्मानी, विजय श्रीवास्तव, तौकीर हसन, नंदलाल, बशीर हसन रिजवी, राम सिंह पाल, अभिषेक श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण बिहारी, दिवाकर प्रसाद गुप्ता, दीपा कौशल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Also read