अवधनामा संवाददाता
आईआईए का प्रतिनिधि मण्डल विद्युत विभाग के अभियंता से मिला
सहारनपुर। नई औद्योगिक इकाईयों को इलैक्ट्रिसिटी डयूटी छूट के संबंध में भेजे जा रहे नोटिस के विरोध में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता से मिला और उन्हंें ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का निस्तारण करने की मांग की।
आईआईए चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना के नेतृत्व में संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल एके आत्रे, मुख्य अभियंता, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सहारनपुर मंडल, सहारनपुर से सदस्यों की विद्युत से संबंधित समस्याओं के संबंध में उनके कार्यालय दिल्ली रोड पर मिला। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने मुख्य अभियंता के समक्ष समस्याएं रखते हुए बताया कि नई औद्योगिक इकाइयां वर्ष 2010 के बाद स्थापित हुई है, उन इकाइयों को इलैक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 7.5 प्रतिशत की छूट का लाभ विद्युत विभाग द्वारा दिया जा रहा था, लेकिन विभाग द्वारा संस्था के सदस्यों को इलैक्ट्रिसिटी ड्यूटी छूट के संबंध में नोटिस भेजें जा रहें हैं, जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने संस्था के सदस्यों की औद्योगिक इकाइयों मैसर्स सुदर्शन स्टील इंडस्ट्रीज के नये विद्युत कनेक्शन की समस्या, श्याम सर्विस स्टेशन का विद्युत बिल सही किए जाने की समस्या एवं तलवार इंडस्ट्रीज के विधुत बिल में सिक्योरिटी की समस्याओं से अवगत कराया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता एके आत्रे ने ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्युत की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इलैक्ट्रिसिटी ड्यूटी 7.5 छूट के जो नोटिस सदस्यों को आ रहें हैं, उन इकाइयों के नामों की सूची बनाकर दें, ताकि संबंधित विद्युत खंड के अधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान करवाया जा सकें। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, उत्तराखंड प्रभारी संजीव अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, राजेश सपरा, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, विनय दहूजा, राही मक्कड़, सुरेन्द्र मोहन कालरा, विकास मलिक, मदन तलवार, सुरेन्द्र अरोड़ा, राजीव सुखीजा, वाशू सिंघल, विनायक शर्मा आदि शामिल रहें।