हजपुरा,अम्बेडकरनगर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन विभाग की प्रभावी और सतत पैरवी रंग लाई। इसी क्रम में थाना सम्मनपुर से जुड़े एक 27 वर्ष पुराने आपराधिक मामले में माननीय न्यायालय द्वारा चार अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया।
थाना सम्मनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-112/1998, धारा 323, 325, 504 व 506 भादंवि के अंतर्गत अभियुक्त छोटेलाल वर्मा पुत्र रामनरेश, बाबूलाल पुत्र रामबचन, रामतीरथ पुत्र राजाराम एवं रामसागर पुत्र भगवती दीन, निवासीगण सतरही गुरदासपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को फैसला सुनाया गया।
माननीय न्यायालय सिविल जज (सी.डी.)-III/एसीजेएम, जनपद अयोध्या ने सभी चारों अभियुक्तों को दोषी मानते हुए जुर्म स्वीकृति के आधार पर 20-20 हजार रुपये के बंधपत्र एवं एक वर्ष की परिवीक्षा पर छोड़े जाने का आदेश दिया। पुलिस प्रशासन ने इसे ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि पुराने लंबित मामलों में भी दोषियों को सजा दिलाने के लिए निरंतर प्रभावी पैरवी आगे भी जारी रहेगी।





