अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. अयोध्या का जिला अस्पताल इन दिनों शराबियों की ऐशगाह में बदल गया है. शाम होते ही जिला अस्पताल के परिसर में शराबी जमा हो जाते हैं. यह शराबी ओपीडी के बरामदे में बैठकर शराब का मज़ा लेते हैं. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी में बराबर शराब की खाली बोतलें पाई जाती हैं. इमरजेंसी ड्यूटी वाले डाक्टरों के रेस्ट रूम में भी शराब और बियर की बोतलें मिलना आम सी बात है.
यह भी पढ़ें : वैक्सीन लगवाने के 48 घंटे बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए इमरान खान
यह भी पढ़ें : वो चोर-डकैत हो, बलात्कारी हो, हेमंत है तो हिम्मत है
यह भी पढ़ें : रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका के साथ रिश्ते मज़बूत करने की पहल
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा हर साल चुनेगी एक उत्कृष्ट विधायक
पता चला है कि शराबी ओपीडी में रोजाना शाम को बैठकर शराब पीते हैं और जाते वक्त बोतलें साथ उठा ले जाते हैं लेकिन जब महफ़िल ज्यादा देर जम जाती है तो बोतलें उठाने का होश नहीं रहता है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही अस्पताल में भी गार्ड रखने को कहा है ताकि अस्पताल परिसर में इस तरह की हरकतों को रोका जा सके.