सपा ही भाजपा के कुशासन से निजात दिला सकती है:विधायक अवधेश प्रसाद

0
43

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा संसपा ही भाजपा के कुशासन से निजात दिला सकती है:विधायक अवधेश प्रसाद

अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने आज से जिला व महानगर में अपनी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। जनपद के प्रभारी निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, इससे जनता में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से निजात दिला सकती है, कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अगर मेहनत की तो आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि खाने के तेल से लेकर पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर जैसी बुनियादी चीजें आम आदमी से लगातार दूर होती चली जा रही है ऐसे में इस सरकार को केंद्र से हटाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में समाजवादी पार्टी के समर्थन से जो सरकार बनेगी वह न सिर्फ महंगाई पर नियंत्रण करेगी बल्कि समाज में भी एकरसता बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगी। श्री प्रसाद ने कहा कि सदस्यता अभियान की आज पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, मनोज जायसवाल, छोटेलाल यादव सहित काफी लोगों ने सदस्यता लेकर शुरुआत किया, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन निवर्तमान महासचिव बख्तियार खान ने किया। इस मौके पर सपा निवर्तमान जिला गंगासिंह यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, विधायक अभय सिंह, बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया। साथ ही आने वाले निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत हासिल करने के लिए अभी से ही जनता के बीच में जाकर सपा सरकार में किए जन कल्याण कार्यों को जनता के बीच बताने पर जोर दिया। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपने विचार रखने वालों में निवर्तमान महासचिव बख्तियार खान, निवर्तमान महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अमृत राजपाल, वरिष्ठ नेता छोटेलाल यादव, राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, अवधेश यादव, पारसनाथ यादव, दान बहादुर सिंह, चौधरी बलराम यादव, राकेश यादव, रोली यादव, सरोज यादव, निशा खान, इंद्रपाल यादव, शैलेंद्र यादव, जय सिंह यादव, शशांक शुक्ला, रामचंद्र रावत, सन्टी तिवारी, अजीत पटेल, गया प्रसाद यादव, सुजीत यादव, रमेश यादव, दुर्गेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here