थाना क्षेत्र के अगौना गांव के पास ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को अगौना गांव के पास बाइक और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मोनू और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। मोनू सड़क पर गिरा, जबकि सुमित खेतों में जा गिरा।
स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को तिलोई सीएससी पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को बेहतर इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उसका इलाज जारी है।
घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।