वन नेशन वन मार्केट’ स्‍थापित होगा बड़ी फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके किसान ज्‍यादा मुनाफा कमा सकेंगे

0
113
दरिद्र नारायण के उपासक, एकात्म मानववाद के प्रणेता, अंत्योदय के पथ प्रदर्शक तथा हम सभी करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श पूज्य प०दीनदयाल उपाध्याय जी के बताये हुए मार्ग पर चलते हुए देश में पहली बार गरीबों को आवास योजना के तहत निःशुल्क घर, स्वस्थ भारत-स्वच्छ भारत अभियान के तहत निःशुल्क शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, निराश्रित महिलाओं, वृद्वों व विकलांगों को पेंशन का लाभ, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार को मुफ्त इलाज, किसानों को सम्मान निधि के तहत खातों में प्रति वर्ष छः हजार रुपये देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र व उ०प्र० में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भा०ज०पा० सरकार ने किया है, उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन एवं उ०प्र भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने प० दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लखनऊ जिले में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बिजनौर सेक्टर में बिजनौर गाँव के बूथ संख्या 294(बिजनौर), 295(अशरफ़नगर) व 296(मौलवीखेड़ा) पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
      भाजपा नेता श्री तिवारी ने मोदी सरकार द्वारा संसद में  किसानों के लाभ एवं सम्मान हेतु पारित “कृषि विधेयक” को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे किसानों को आजादी मिली है अब किसान बंधु अपनी फसल किसी को भी, कहीं भी बेच सकते हैं। इससे ‘वन नेशन वन मार्केट’ स्‍थापित होगा बड़ी फूड प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके किसान ज्‍यादा मुनाफा कमा सकेंगे।
     उन्होंने प०दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मोदी सरकार दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार करते हुए विकासकारी योजनाओं, सुविधाओं, संसाधनों का लाभ विकास से कोसों दूर खड़े गरीब, दलित, किसान, पिछड़े, शोषित व वंचित व्यक्ति को लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करके उसे मुख्यधारा में लाकर उसे विकास की अग्रणी श्रेणी में लाने का काम कर रही है।
     यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन श्री तिवारी ने बताया कि जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म आज ही के दिन 25 सितम्बर 1916 को एक सामान्य गरीब परिवार में हुआ था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्र सेवा की प्रतिज्ञा कर उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन माँ भारती के लिए समर्पित करने का संकल्प कर लिया। जनसंघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जम्मू-कश्मीर में बलिदान होने के बाद दीनदयाल जी को जनसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, उनके कार्यो से देश में जनसंघ को मिल रहे भारी समर्थन एवं लोकप्रियता से राष्ट्र विरोधी ताकतों की रातों की नींद हराम हो गयी थी और षडयंत्र रचकर 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेल यार्ड के पास उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी जिससे एक सच्चा देश भक्त राष्ट्र सेवा करते हुए शहीद हो गया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र लोधी”संजय”, भाजपा जिला प्रतिनिधि एवं बिजनौर सेक्टर संयोजक मुकेश द्विवेदी, भाजपा पूर्व जिला प्रतिनिधि अरविन्द दीक्षित, अर्जुनगंज मण्डल के उपाध्यक्ष दिनेश पाल, मण्डल महामंत्री मोहित तिवारी व रोहित गुप्ता, सूर्यकांत अवस्थी, बूथ अध्यक्ष पवन शर्मा, रोहित राजपूत, राम कुमार लोधी, मेड़ी लाल शर्मा, प्रदीप मौर्या, अजीत मौर्या, दिनेश कनौजिया, शिवम पाल सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here