जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सोनभद्र के कार्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया गया

0
118

अवधनामा संवाददाता’

सोनभद्र/ब्यूरो  दिनांक 29/03/2023 को जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सोनभद्र के कार्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया गया यह कार्यक्रम राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने व अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को मद्देनजर किया गया जिसमे जिले के सभी सम्मानित कांग्रेसजनो ने भाग लिया गांधी प्रतिमा के समक्ष रघुपति राघव राजा राम l पतित पावन सीता राम ll का भज़न किया गया , प्रेस की लोगो से बात करते हुए जिला अध्यक्ष राम राज सिंह गोड ने कहा की आज सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार बिपछी नेताओ का दमन करने का काम कर रही है आज हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी संसद में सरकार से सवाल ना कर सके इसलिए हमारे नेता की सदस्यता खत्म की गई अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को दबाया जा सके । शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि हम कांग्रेस जन राहुल गांधी जी के जे पी सी की मांग का समर्थन करते हैं और उनके साथ खडे है l पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश देव पांडे ने कहा की श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता असंवैधानिक तरीके से की गई यह कार्य सासन सत्ता के दबाव में लिया गया फैसला है जो आज यही निर्णय इन्ही पर भरी पड़ रहा है , पूर्व पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश दुवेदी ने कहा ये सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा तो देती है लेकिन काम सिर्फ एक साथ और एक का विकाश पर केंद्रित हो गई है , प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने कहा हमरे नेता लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है जिसमे कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उनके साथ है, जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद ने कहा की हमारे नेता की सदस्यता खत्म करना दुर्भाग्यपूर्ण है स्वास्थ्य लोकतंत्र में बिपक्छ का होना जरूरी है परंतु आज बीपक्छ को खत्म करने की साजिश चल रही है बीजेपी के शासनकाल में अल्पसंख्यकों का बुरा हाल है ,जिला उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य ई0 जितेन्द्र पासवान ने कहा आखिर बीजेपी के मुखिया जेपीसी के मुद्दे पर क्यों चुप है हमारे नेता ने सिर्फ यही तो पूछा था की आखिर मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है ये मोदी जी को बताना चाहिए बिपक्छ के सवालों का जवाब देना चाहिए अडानी ने जो बीस करोड़ का घोटाला किया है उसकी जांच क्यों नही हो रही ,जिला उपाध्यक्ष बिनोद तिवारी व नामवर कुशवाहा ने कहा इस सरकार में सभी वर्गो का बुरा हाल है चाहे वो मजदूर किसान व्यापारी छात्र जो कोई हो,महंगाई से सभी लोग दो चार हो रहे है,पीसीसी सदस्य महासचिव राजबली पाण्डेय ने कहा बीजेपी सरकार लोकतंत्र खत्म करने पर आमादा है ,पीसीसी सदस्य आशुतोष दुबे ने कहा देश का व्यापारी किसान नवजवान दलित आदिवासी एम जन मानस ये सब राहुल गांधी जी के सवालों का जबान चाहते है जिला सचिव बाबूलाल पनिका अरविंद सिंह ने कहा जब तक हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल नही हो जाती जाति तब तक हम कांग्रेसी सांसद से सड़क तक संघर्ष करते रहेंगे , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित चौबे ने कहा इस सरकार में युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने किया l इस कार्यक्रम में विमला मौर्या,निर्मला भारती ,बशीधर पांडे , लल्लू राम पांडे, पंकज मिस्र सुनीता तिवारी, प्रदीप चौबे,प्रांजल श्रीवास्तव,धीरज पांडे, रामानंद पांडे,जितेन्द्र देव , कन्हैया पांडे, निगम मिस्र ,आशीष सिंह शहर कांग्रेस कमेटी के शिव प्रसाद यादव ,शंकर भारती , मोहमद अरसद, प्रान्जल श्रीवास्तव, प्रदीप चौबे, सादर सद्दाम , राजकिशोर चौहान यदि लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here