प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को लगे वैक्सीन 

0
41

One crore people get the vaccine every day

अवधानाम संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। देश की मोदी सरकार कोविड 19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी हैं। विगत् 134 दिनों में वैक्सीनेशन की औसत गति लगभग 16 लाख खुराक प्रतिदिन हैं। इस गति से पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में तीन साल से ज्यादा समय लग जायेंगा। राष्ट्रपति आवाम हित में मोदी सरकार को एक दिन में एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन युनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन लगाये जाने के निर्देश दें।
यह मांग आज कांग्रेसजनों ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को देकर की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि आज जरूरत हैं कि केन्द्र सरकार वैक्सीन खरीद कर राज्य सरकार तथा निजी अस्पतालों को निःशुल्क वितरित करें ताकि वह देश के नागरिकों को मुफ्त लगाई जा सके तथा 31 दिसम्बर 2021 तक या उससे पहले 18 साल से अधिक आय की पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो सके और आवाम कोरोना की तसरी लहर आने पर सुरक्षित रह सके इसके लिये सरकार को एक दिन में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाये जाने के निर्देश दिया जाये।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, श्रीमती गौरी यादव, रामहरख रावत आदि कांग्रेसजन थें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here