पुलिस मुठभेड़ में एक गौकश गिरफ्तार, तीन फरार

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

 

डेढ़ कुंतल गौवंश मांस, अवैध हथियार व कुल्हाड़ी, छूरी बरामद

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने मुठभेड़ कर एक शातिर गौकश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब डेढ़ कुन्टल गौवंश मास, अवैध हथियार, 01 कुल्हाड़ी व 02 छूरी बरामद की है। जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में गौकशी करने वालें अपराधियो की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गागलहेड़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गौकश अभियुक्त खालिक उर्फ नौची पुत्र लतीफ निवासी ग्राम चाँदपुर थाना गागलहेड़ी को गौकशी करते हुए पुलिस मुठभेड के बाद जंगल ग्राम चौरा खुर्द से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय 01 अदद कुल्हाड़ी, 02 अदद छूरी व करीब डेढ़ कुण्टल गौवंश मांस सहित गिरफ्तार किया। मौके पाते हुए खालिक के तीन साथी मुस्तकीम उर्फ सोनू पुत्र इकराम निवासी ग्राम चाँदपुर थाना गागलहेड़ी, भुल्लर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चाँदपुर थाना गागलहेड़ी, आशु पुत्र शमीम निवासी ग्राम चाँदपुर थाना गागलहेड़ी फरार हो गये। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक छोटे सिंह, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल मोन्टी चौधरी व अजय राठी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here