Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaस्कूल में झूला टूटने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

स्कूल में झूला टूटने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। विकासखंड मसौधा क्षेत्र के भाईपुर गांव में स्थित आरएन शिक्षण संस्थान में जुलाई के पहले दिन ही झूला झूलते समय झूला टूट गया जिस पर बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल ले गए जहां डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत मृत घोषित कर दिया और दो बच्चों का इलाज चल रहा है।। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि झूला बहुत पुराना था साथ ही ठीक से जमीन में गाड़ा नहीं गया था। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।मसौधा शिक्षा क्षेत्र के भाईपुर आरएन शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन की तरह स्कूल बच्चे पढ़ने आए, सुबह करीब 10 बजे लंच के दौरान कुछ बच्चे स्कूल में लगे झूले पर झूलने लगे। इस दौरान झूले का पिलर जड़ से उखड़ गया और झूले पर बैठे कक्षा 2 के छात्र अमर कुमार वर्मा (8) पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी भाईपुर, कक्षा-3 के समर वर्मा (10) पुत्र संजय वर्मा निवासी भाईपुर व उमंग वर्मा (10) पुत्र कृपाराम वर्मा निवासी भाईपुर घायल हो गए।
घटना के बाद स्कूल के स्टाफ ने सभी बच्चों को सीएचसी सोहावल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अमर कुमार वर्मा को मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों छात्रों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद स्कूल बंद कर स्टाफ फरार हो गया। विद्यालय के प्रबंधक जगतपाल वर्मा का भी फोन ऑफ हो गया। सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि पिलर को महज एक फुट ही गाड़ा गया था, बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई थी जिससे पिलर बच्चों का लोड़ नहीं उठा पाया और गिर पड़ा। बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मसौधा शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि विद्यालय एक से पांच तक संचालित है, उसकी मान्यता है।घटना की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular