अवधनामा संवाददाता
(सोनभद्र/ब्यूरो) एक बार फिर मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंम्भ दीवाल लेखन अभियान के अंतर्गत सोमवार देर शाम लोकसभा 80 के राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर के बूथ सं0-22 पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री/लोकसभा कलस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्रा दयालु भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व सदर विधायक भूपेश चौबे ने दीवाल लेखन किया।
उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री/कलस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है, मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है 2014 से लेकर अब तक तमाम योजनाओं के माध्यम से विकास की किरण अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है। भौतिक विकास से लेकर आध्यात्मिक धरोहरों तक के विकास व पुनरोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है जिसका उदाहरण देश भर मे बन रही सड़के विश्वविद्यालय, चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित अनेको विकास परियोजनाएं है साथ ही साथ अयोध्या मे भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा भी हुयी। हम सभी पुनः मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक बूथ तक दीवाल लेखन का कार्य किया जाना है, जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख जिला पदाधिकारी व मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्ष व बूथ तक के पदाधिकारियों को अपने द्वारा दीवाल लेखन का कार्य करना है, और मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा हर गांव नही अपितु हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति तक कि जा रही है जनता भी मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। विन्ध्य कारीडोर मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों को नई पहचान देकर मोदी जी ने देश को विश्व पटल पर स्थापित किया है। निश्चित ही इस देश को मोदी जी जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है और हम सभी पुनः 2024 लोकसभा चुनाव मे भाजपा का परचम लहराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, बलराम सोनी, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, अनूप तिवारी, संतोष शुक्ला, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, शंम्भू नारायण सिंह, रुबी गुप्ता, रंजना पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।