सम्पूर्ण समाधान दिवस में 6 मामलों का मौके पर निस्तारण

0
338

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ।़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में आज तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 79 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 73 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 51, पुलिस के 08, विकास के 05, पीडब्ल्यूडी के 03, नगर पंचायत के 03, दिव्यांगजन विभाग के 01, विद्युत के 04, वन विभाग के 01, निबन्धक सहकारी समिति के 01 एवं आपूर्ति के 02 मामले शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक सर्त्2023-24 के लिए प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर के छात्र/छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, एसडीएम मेंहनगर, तहसीलदार तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here