अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । मकर संक्रांति व समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन के अवसर पर आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने अपने पैतृक निवास कृष्णापुर पूरा बाजार में एक हजार गरीबों और असहायों एवं महिलाओं को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान वहां मौजूद सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने भी गरीबों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा से बढ़कर कोई और पुण्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा ध्यान गरीब और असहायों के ऊपर दिया था । जिसके चलते समाजवादी पार्टी को कई बार जनता ने सत्ता चलाने का अवसर दिया। कार्यक्रम के आयोजन पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने इस मौके पर कहा कि भीषण ठंड के चलते लोगों का इन दिनो जीना मुहाल हो चुका है । ऐसे में इन गरीबों और असहायों की मदद करने से बड़ा पुण्य कोई दूसरा नहीं हो सकता । श्री पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा गरीब और असहाययों की मदद किया है । श्री पांडेय ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन है । आप सभी से आशीर्वाद की कामना करता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर केंद्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सहयोग से इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बने । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब और सहयोग की मदद किया है इसमें सभी वर्गों को सम्मान भी मिला है । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन द्वारा हमेशा गरीबों और सहयोग की मदद की जाती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने कहा कि अयोध्या विधानसभा में सर्वाधिक विकास पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के कार्यकाल में हुआ है । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता गयादीन यादव ने किया ।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय के कृष्णापुर स्थित आवास पर 1हजार गरीबों व महिलाओं को कंबल व गर्म कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री पूर्व मंत्री द्वारा वितरित की गई । उन्होंने बताया कि आज मकर संक्रांति व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन है जो बड़े उत्साह के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है । आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी द्वारा ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव हमीद जफर मीशम प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव मोहम्मद हलीम पप्पू राजेश पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पूर्व प्रमुख राम अचल यादव शंभू नाथ सिंह दीपू गंगाराम कनौजिया गोपीनाथ वर्मा राम शंकर वर्मा सतीश हरिराम वर्मा जगदीश यादव रामबख्श यादव राम भवन यादव अनिल यादव अंसार अहमद बबन रामबकश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।