अंबेडकरनगर महरुआ थाना क्षेत्र सभी शिवालयो मंदिरों पर 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि के महापर्व पर आए हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की पूजा अर्चना में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए पहले से महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसापुर कुटी बाबा डंबर दास से लेकर सभी शिवालयों पर पुलिस प्रशासन तैनाती की व्यवस्था करते हुए महिला आरक्षी को भी लगाया गया था मंदिरों पर हर बिंदु पर निगरानी रखते हुए खुद महरुआ चौराहे पर हमराही सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे ताकि वाराणसी और प्रयागराज से अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और उन्हें सही रास्ता बताया जा सके और आवा गमन भी बाधित न हो
बताते चलें कि कथा के अनुसार आज महाशिवरात्रि के पर्व पर देवों के देव महादेव भोलेनाथ की बारात निकली थी और सभी देवता ब्रह्मा विष्णु समेत सभी देवताओं द्वारा शिव बारात का आनंद ले रहे थे और आज के दिन ही सती पार्वती माता और शिव जी का विवाह हुआ था तभी से शिवरात्रि की परंपरा चली आ रही है और शिवरात्रि के महापर्व को बड़े ही धूमधाम से भजन कीर्तन के साथ मनाया जाता है महाशिवरात्रि पर सभी शिवालयों पर भक्तों की अटूट भीड़ होती है और जल अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ महिलाएं जल के साथ दूध बेर बेलपत्र धतूर गन्ने की गेडी जौ आदि शिवलिंग पर चढ़ाकर शिवजी की पूजा अर्चना करती है तथा शिवजी और माता पार्वती को प्रसन्न करती हैं और वरदान मांगती हैं आज महरुआ चौराहा रामलीला अंतर्गत शिवालय मंदिर शंकर जी के मंदिर पर और शिवलिंग पर अलग-अलग सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं ने जल अभिषेक किया और पूजा अर्चना कर मांगी मनोकामना और सभी जगह ओम नमः शिवाय तथा भक्ति में गीतों से मंदिर परिसर गूंज रहा था और जय जय भोलेनाथ और ओम नमः शिवाय का जाप चल रहा था वहीं कुछ श्रद्धालुओं द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की उचित व्यवस्था भी कराई गई थी
Also read