अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में विचार गोष्ठी का किया आयोजन

0
1129

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी समाजसेवी व निदेशिका संकल्प हॉबी ट्रेनिंग सेंटर , विशिष्ट अतिथि अमरून निशा युवा प्रधान अमकोटवा, नकहा विकास खंड,प्रो सुभाष चन्द्रा एवं श्री एच पी त्रिपाठी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। विचार गोष्ठी में महिला सम्मान,स्वावलंबन, सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता पर विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक भेदभाव मिटाकर समानता के साथ महिलाओं की उपलब्धियों के प्रति आदर का भाव प्रकट कर उन्हें प्रोत्साहित करने का दिन है। भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के लोग इस दिन नारी स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन एवं उनकी नेतृत्व क्षमता को सलाम करते हैं। महिलाओं की प्रगति में तेजी लाने के लिए सभी क्षेत्रों में उनके साथ सहकार,समावेश, सम्मान व बराबरी का हक देने के साथ साथ उन्हें साझा मंच देने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि मधुलिका त्रिपाठी ने कहा कि अशिक्षा और गरीबी महिलाओं के विकास में बाधक है। यद्यपि बेटियां आगे बढ़ रही हैं। लोग उन्नत विचारों के हो रहे हैं और समाज में लैंगिक असमानता कम हो रही है। सभी के मिलकर साथ साथ कार्य करने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि अमरुंन निशा नें कहा कि महिलाओं के समुचित विकास के लिए सबसे पहले महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है।साथ ही उनके सम्मान व हक के लिए लैंगिक समानता जरूरी है।सभी नागरिक अपने अपने स्तर से इसके लिए प्रयास करें।एन एस एस स्वयंसेविका लक्ष्मी, रागिनी, वंदना, वर्षा, प्रिया, तृप्ति,कृतिका तथा रेशमा ने महिलाओं की शिक्षा ,स्वास्थ्य व प्रगति पर विचार प्रकट किए।एच पी त्रिपाठी ने कहा कि महिला के बिना पुरूष की बात और पुरुष के बिना महिला की बात करना उचित नहीं है। बिना भेदभाव के एक-दूसरे का सम्मान करते हुए ही आज दोनों एक साथ सहयोगी बनकर आगे बढ़ सकते हैं।गोष्ठी के अंत में प्रो सुभाष चन्द्रा ने मुख्य अतिथि श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि अमरुन निशा को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।द्वतीय सत्र में प्रो सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में एन एस एस वोलेंटियर्स ने बाजपेई ग्राम में महिला चौपाल लगाकर युवा एवं वृद्ध महिलाओं से संवाद कर उनके हक,सम्मान,प्रगति के वारे विमर्श किया साथ ही उनकी समस्याओं को जाना ,समझा और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया। महिला चौपाल की अगुवाई कर रही ग्राम प्रधान श्रीमती ज्ञान देवी को प्रो सुभाष चंद्रा ने सम्मानित किया। महिला चौपाल में एन एस एस वोलेंटियर्स सहित बड़ी संख्या में बाजपेई गाँव की महिलायें उपस्थित रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here