लखनऊ। जवाहरलाल नेहरु को बच्चों से काफी ज्यादा लगाव था। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे। इसलिए हर साल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस के दिन स्कूल और कॉलेजों में यह दिन खास तरीके से मनाया जाता पर इस बार दिवाली के चलते स्कूल कॉलेज में छुट्टियां है तो गुल फाउंडेशन ने आगे आकर इस बाल दिवस पर कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वह गोमती नगर के उजरियांव गाँव में बच्चों को एक साथ इकट्ठा कर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें डांस म्यूजिक सिंगिंग पेंटिंग म्यूजिकल चेयर और कई अन्य खेलों में बच्चों ने हिस्सा लिया और विजेता बच्चों को गुल फाउंडेशन ने बच्चों को पुरस्कार भी दिया। तथा बच्चों को उनकी पसंदीदा खाने की सामग्री भी दी गई। फाउंडेशन की टीम में गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुलेराना सईद, परवीन, सीमा, जोया, और अमीर, आदि टीम मेंबर्स शामिल रहे। गुल फाउंडेशन की टीम मेंबर्स ने प्रतियोगिता में आये बच्चों का हौसला बुलंद करते रहे। गुल फाउंडेशन कई वर्षों से बच्चों के लिए शिक्षा व कला के क्षेत्र में कार्य कर रहा है बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है।
बाल दिवस के अवसर पर गुल फाउंडेशन ने बच्चों के बीच रखी प्रतियोगिता
Also read