बार अध्यक्ष ने कहा बिना सीओपी व रजिस्ट्रेशन के काम करने अथवा चैम्बर बनाने या तख्त रखने या अन्य तरीके से अधिवक्ता की गरिमा बिगाड़ने वाले पर होगी कार्रवाई।
सुल्तानपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध तरीके से चैंबर बनाकर अनर्गल भीड़ जुटाने व बैठने के विवाद को लेकर दो पक्ष बुधवार को आमने-सामने हो गए। फिलहाल नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि कोतवाली में किसी पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर शीघ्र कड़ा कदम उठाने की बात कही है।
कोतवाली नगर के घासीगंज मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता सूरज कुमार के आरोप के मुताबिक कोतवाली देहात के बरसडा गांव निवासी गुलाबचंद अवैध तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर में चेंबर रखे हुए हैं और वहां पर कई महिलाओं व तमाम अराजक तत्वों की अनर्गल भीड़ इकट्ठा किये रहते है,आये दिन गुलाब चन्द्र व उनके सहयोगियों के जरिये अनर्गल विवाद व फर्जी मुकदमेबाजी करने समेत अन्य गम्भीर आरोप भी लगा है।
अधिवक्ता सूरज के मुताबिक गुलाब चन्द्र के पास विधि व्यवसाय का लाइसेंस भी नहीं है,उनके मुताबिक इन लोगो के खिलाफ उन्होने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,बल्कि उन पर ही दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है,पुलिस पर गुलाब व उनकी गैंग के लोगो को संरक्षण देने का आरोप सूरज ने लगाया है। वहीं गुलाब चन्द्र की पत्नी कंचनलता की तहरीर पर बीते 11 जुलाई को हुए विवाद के सम्बंध में अधिवक्ता सूरज कुमार व उनकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य आरोपो में मुकदमा दर्ज करने की बात सामने आई है,जबकि सूरज की तहरीर पर कोई कार्रवाई न करने का पुलिस पर आरोप लगा है।
इस संबंध में बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन व सीओपी के कोई भी अधिवक्ता चैंबर या तख्त रखा है या अधिवक्ता की गरिमा के खिलाफ काम कर रहा है तो जांच कर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा अधिवक्ता संघ की तरफ से गठित टीम लगातार ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है,कलेक्ट्रेट में भी जल्द इसका असर दिखेगा और ऐसे लोगो को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।