अवधनामा संवाददाता
स्वस्थ जीवन के लिए धरती पर वृक्षों का होना अनिवार्य : लॉ.सन्मति सर्राफ
ललितपुर। लायंस क्लब ललितपुर सेवा द्वारा 2 से 9 जुलाई तक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया था। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्वागत अभिनंदन करके विधिवत प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात साप्ताहिक सेवा कार्य विभिन्न स्वरूपों में आयोजित किए गए एवं आज अंतिम दिन शहर के एक महाविद्यालय में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया। विद्यालय के विशाल कैंपस में लगभग 6 दर्जन फलदार छायादार पौधों को लगाकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व जिम्मेदारी का निर्वाह किया गया। साथ ही कर्तव्य और जन जागरण के लिए यह जागरूकता का भी अभियान का शुभारंभ किया गय। आज के इस महत्वपूर्ण आयोजन के अध्यक्ष लॉयन राजेंद्र गुप्ता, मुख्य अतिथि लॉयन सन्मति सर्राफ उप मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक प्रवीण कुमार चौधरी रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष लॉ. मनमोहन जडिय़ा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से किया गया। लॉ. राजीव पटवारी के द्वारा ध्वज वंदना का पाठ भी किया गया। वक्ताओं ने धरती पर स्वच्छ स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण की अनुकूलता के लिए वृक्षों का अनिवार्य बताया और सभी से अपील की गई कि जहां भी समुचित देखरेख वाली जगह उपलब्ध हो वहां पर निश्चय ही 1-1 वृक्ष का रोपण किया जाये। यह कार्य मानव जीवन के लिए अत्यंत ही आवश्यक है और यह सभी की जिम्मेदारी व कर्तव्य भी है। इस दौरान डा.आकाश खैरा, डा.शुक्ला, डा.दीपक चौबे, अरविंद जैन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर महेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला एवं पूर्व जॉन चेयरपर्सन कैलाश अग्रवाल ने भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वह अपना-अपना कर्तव्य भी निभाने की अपील की। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के विशाल कैंपस में लगभग 6 दर्जन पौधे लगाए गए एवं उनकी सुरक्षा की भी सभी ने शपथ भी ली। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डा.तोमर, शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब के सचिव के.के.बंसल, कोषाध्यक्ष अनुपम समैया, राजीव पटवारी, हरगोविंद डोडवानी, अरविंद जैन, अनूप बंसल, सुरेशबाबू जैन एड., मनोज जैन, सुरेश पटेल, निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र आलिया, संजीव जैन का प्रमुख सहयोग रहा। आभार सचिव ला.के.के.बंसल ने व्यक्त किया।