अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर काशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच की गयी। नोडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा चैकिंग अभियान आरंभ किया गया, जिससे पूरी कालोनी में अफरा-तफरी मची रही।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान बसपा सरकार में गरीब लोगांे को आवास आवंटित किए गए थे। पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोगांे ने अपने आवास किराये पर दिये हुए है, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया और आज दिल्ली रोड स्थित काशीराम कॉलोनी मंे चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पाया गया कि आवंटित आवासों में वह लोग नहीं रह रहे है, जिनके नाम पर आवास आवंटित है और वह किराये पर दिये हुए है, जिनसे किराया भी वसूला जा रहा था। यही नहीं वह अपने निजी मकानों में कहीं और रह रहे थे। जांच अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कांशीराम कालोनी में काफी लोग ऐसे पाए गए हैं, जिनके नाम मकान आवंटन नहीं है लेकिन वह फिर भी यहां पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जांच पूरी होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।