शाहजहांपुर सिंगल यूज़ पॉलिथीन पर लगा फिर पूर्ण प्रतिबंध। पिछले 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ पॉलीथिन पर लगाया था पूर्ण प्रतिबंध उसके बावजूद खुलेआम पन्नी का प्रयोग किया जा रहा है। इस अभियान में आम नागरिक को भी सहयोग करना चाहिए। जब तक खुद नहीं सुधरेंगे स्वच्छता में कमी कैसे आएगी।अभियान में नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा स्वयं प्रतिभाग कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध का उपयोग न किये जाने के प्रति जागरुक किया गया व क्षेत्र में बनी दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने की अपील की गई।
साथ ही कुछ दुकानों पर उपयोग हो रही पॉलीथिन का जब्ती करण कर जुर्माना लगाया गया व निर्देशित किया गया कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी न करें। नगर आयुक्त की उपस्थिति में अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने की अपील की गई। उपस्थित नगर आयुक्त द्वारा दुकानदारों व आमजन से कपड़े के बने थैले का उपयोग किये जाने की अपील की गई।
अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विनय प्रताप सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, राजमंगल सिंह, चंद्रवीर सिंह सागर, सुनील कुमार शाक्य व स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।