मुखबिर की सूचना पर वांछित पास्को एक्ट के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
145

अवधनामा संवाददाता

बबेरू /बांदा। कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर कमासिन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ईश्वर चंद्र के नेतृत्व में कमासिन थाना पुलिस के द्वारा 16 फरवरी दिन गुरुवार 16 को पेट्रोलिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई के पास को एकता के वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है। तभी कमासिन थाना पुलिस के द्वारा कुमेढ़ा सानी गांव के बगलन पुरवा में जाकर धारा 450, 376 3/4 पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त संतोष कुमार यादव पुत्र चंद्रभान यादव उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद आज शुक्रवार को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिका अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक ईश्वरचंद्र उपनिरीक्षक श्री अजब सिंह कांस्टेबल मानवेंद्र वर्मा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here