अवधनामा संवाददाता
जिस ग्राम पंचायत की मतगणना होगी उन्हीं पंचायतों के एजेंटों को अंदर जाने की होगी अनुमति
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Dumariaganj Siddharthnagar.) डुमरियागंज विकास खण्ड में 26 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को एक साथ नगर पंचायत स्थित पीपुल्स इंटर कालेज में 42 काउन्टरों पर मतगणना की शुरूआत होगी। इसके लिए बाकायदा तौर पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत स्तर पर होने वाली मतगणना में जिस पंचायत की मतगणना शुरू होगी उन्हीं पंचायतों के एजेन्टों (अभिकर्ता) को अंदर दाखिला दिया जाएगा। तीन दिन बाद पंचायतों के लिए नई सरकार के उत्तराधिकारियों की घोषणा हो जाएगी। पंचायतों में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी यही से शुरू हो जाएगी। आज से तीसरे दिन 2 मई को डुमरियागंज विकास खण्ड अंतर्गत पीपुल्स इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसी स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाकर मतपेटियों को सुरक्षित रखा गया है। मतगणना के लिए स्कूल के कमरों को आरक्षित कर उसमें बांस बल्ली लगाकर काउंटर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्कूल के बरामदे में मतगणना का कार्य किया जाएगा। कुल 42 काउंटर पर एक साथ मतगणना की शुरुआत की जाएगी। इस प्रकार 3/4 राउण्ड में मतगणना में कुल 115 ग्राम पंचायतों का परिणाम सामने आ जायेगा। गुरुवार को आरओ राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी व खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि ने मतगणना स्थल का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। जिस पंचायत की मतगणना शुरू होगी उसी के एजेंट को माक्स और सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए अन्दर जाने की अनुमति होगी। एजेंट (अभिकर्ता) अपने साथ मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे। अंदर प्रवेश के दौरान कोविड रिपोर्ट पास होना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि कम गांव वाली न्याय पंचायतों को कम टेबल दिया जाएगा और ज्यादा गांव वाली न्याय पंचायतों को ज्यादा टेबल दिया जाएगा। इसलिए मतगणना के राउंड अलग हो जाएंगे और राउंड की संख्या घट-बढ़ भी सकती है।
Also read