महोबा और चरखारी में श्रद्धांजलि सभा कर मनाया गया शहीद दिवस
महोबा । शहर के चरखारी बाईपास में स्थित एक पैलेस में और कस्बा चरखारी में अम्बेडकर पाठशाला खंदिया में शहीद दिवस मनाया गया, जहां पर वक्ताओं ने देश की आजादी में अपने प्रांण न्योछावर करने वाले देश भक्तों को याद किया, और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आहवान किया।
कस्बा चरखारी में 23 मार्च शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया इस मौके पर सोहित राम तिवारी ने कहा कि आज के दिन 23 मार्च 1931 को भारत के तीन महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और राजगुरु के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह तीनों क्रांतिकारी भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे और तीनों क्रांतिकारियों को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें फांसी दे दी थी।
पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव देश के महान क्रांतिकारी है जिनकी बदौलत ही देश को आजादी मिली। तीनों क्रांतिकारी को फांसी की सजा सुनाई गई, उन्ही की याद में 23 मार्च शहीद दिवस के दिन पूरे भारत में शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । यह दिन भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले शहीदों को याद करने का एक महत्वपूर्ण दिन है । इस मौके पर अमित कुशवाहा, हरगोविंद राजपूत, नैतिक, नीलम, खुशबू, वंदना सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Also read