ओमरॉन हेल्थकेयर ने उत्तर प्रदेश में हाइपरटेंशन मैनेजमेनट पर शुरू किया जागरुकता अभियान,

0
227

अयोध्या। उत्तर प्रदेश, 9 फरवरी, 2024: होम हेल्थ मॉनिटरिंग एवं उपचार के लिए चिकित्सा उपकरणों में जापानी ग्लोबल लीडर की भारतीय शाखा ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या में हाइपरटेंशन मैनेजमेन्ट पर विशेष जागरुकता अभियान की शुरूआत की है। अभियान का विषय है ‘हर हृदय में बसते हैं भगवान श्री राम; हर हृदय की सुरक्षा है हमारा काम’। इसका उद्देश्य, ओमरॉन के ‘गोइंग फॉर ज़ीरो’ दृष्टिकोण के अनुरूप हाइपरटेंशन के लिए होम ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के बारे में जागरुकता बढ़ाना है- ताकि सतर्कता बरत कर दिल की बीमारियों की संभावना को कम किया जा सके। श्री टेटसुया यमादा, मैनेजिंग डायरेक्टर ओमरॉन हेल्थकेयर इंडिया ने कहा, ‘‘भरोसमंद एवं इस्तेमाल में आसान बीपी मॉनिटर्स के द्वारा मरीज़र घर बैठे अपने बीपी पर निगरानी रख सते हैं। हमारे अध्ययनों के अनुसार भारत में बीपी के मरीज़ों में बीपी मॉनिटर की पहुंच मात्र 5 फीसदी है। इसके इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए हमें बीपी मॉनिटरिंग के बारे में जागरुकता बढ़ानी होगी, क्योंकि ऐसा करना रोग के प्रबन्धन के लिए बेहद ज़रूरी है। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज़्यादा आबादी (16.5 फीसदी) वाला प्रदेश है, ऐसे में इस जागरुकता अभियान की शुरूआत के लिए यह सही लोकेशन है।’ 15 दिवसीय अभियान के तहत ओमरॉन हेल्थकेयर मंदिर परिसर में आने वाले लोगों को निःशुल्क बीपी एवं ईसीजी रीडिंग उपलब्ध कराएगा। लोगों को बीपी की नियमित मॉनिटरिंग के महत्व पर जागरुक किया जाएगा। कंपनी ने इस अभियान के तहत अयोध्या के श्री राम गवर्नमेन्ट हॉस्पिटल को डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर एवं ओमरॉन के अन्य प्रोडक्ट्स भी दान में दिए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here