छीड़ा गांव में सोमवार की सुबह ठंड से बचने के लिए आग के पास बैठी एक वृद्धा की आग में बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कृपाली वर्मा उम्र लगभग 80वर्ष सोमवार को सुबह घर में अकेली थी और आग के पास बैठी हुई थी। लकड़ी जलाते समय उसके कपड़े में आग लग गई,जब तक आग बुझाई जाती वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। गांव के लोग इलाज के लिए उसे सी एच सी कोंहडौर लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
एस ओ अजयेन्द्र पटेल ने बताया की आग में बुरी तरह झुलसने के कारण महिला की मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Also read