सुल्तानपुर,बल्दीराय।तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के मिनी बागवानी का अवलोकन करने मुख्य कार्यकारी अधिकारी अय्यूब हुसैन और पूर्व संयुक्त निदेशक कृषि आनंद कुमार त्रिपाठी पहुंचे। यहां अनेकों प्रजातियों के आम, इमली, अमरूद और मसालेदार पौधों को देखकर दोनों अधिकारी प्रसन्न हुए और जमील अहमद के नवाचारपूर्ण कार्य की सराहना की।इस दौरान कस्तूरी प्रजाति के आम का पौधा भी रोपा गया।
जमील अहमद ने बताया कि कस्तूरी आम एक दुर्लभ प्रजाति है, जो मुख्यतः बोर्निया में पाई जाती है। इसका स्वाद मीठा और तीखा होता है, जिसमें नींबू व मसाले का हल्का एहसास मिलता है। यह विटामिन ए ,बिटामिन सी और फाइबर से भरपूर होता है,जो सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी है।कार्यक्रम में अध्यापक शमीम खान,त्रिभुवन,अरमान, रुस्तम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।