शिवरात्रि को मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. और मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दो दिन से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर रहे हैं। गुरुवार को मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का कांवड़ मार्गों पर हवाई सर्वेक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया था। शिवरात्रि पर शुक्रवार को मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. और मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा ने हवाई सर्वेक्षण किया। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और मेरठ कैंट में औघड़नाथ मंदिर पर पुष्पवर्षा की। इसके साथ ही कांवड़ मार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों पर फूल बरसाए। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। यह देखकर कांवड़ियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद हेलीकॉप्टर बागपत के पुरा महादेव मंदिर के लिए चला गया।