अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में माह अप्रैल 2024 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत करते हुए सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने द्वितीय सप्ताह में सम्पन्न गतिविधियों का मानीटरिंग फीडबैक प्रस्तुत करते हुए बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियां झाडिय़ों की कटाई, ग्रामों में नालियों की सफाई, जलजमाव का निस्तारण, लार्वीसाइडल दवा का छिड़़काव तथा नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियां नालियों की सफाई, वार्डों में फागिंग, नालियों में लार्वानाशक दवा का छिड़काव। कृषि विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधि चूहों और छछून्दरों से होने वाले रोगों से बचाव हेतु ग्रामों में जनजागरूकता बैठकें करना। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी द्वारा दस्तक अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधि आंगनबाडिय़ों का आशाओं के साथ घर भ्रमण, घर भ्रमण के दौरान आंगनबाडिय़ों द्वारा परिवारों को कुपोषण से बचाव के सम्बन्ध में सलाह देना। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत आशाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियां आशाओं द्वारा घर भ्रमण, 108 एम्बुलेन्स के उपयोग के बारे में जानकारी देना, परिवारों को मच्छर प्रजनन स्रोतों की जानकारी देना, मच्छर प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने के बारे में बताना, लू से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देना, तेज बुखार में जल्दी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के महत्व के बारे में बताना, चूहों, छछून्दरों एवं झाडिय़ों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताना आदि सभी विभागों की गतिविधियों का मानीटरिंग फीडबैक राज्य औसत से बहुत कम पाया गया, विशेष तौर पर नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की गतिविधियों का जनपद का मानीटरिंग फीडबैक राज्य औसत से बहुत कम पाया गया। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा कि अगले सप्ताह में कार्ययोजना के अनुसार अपनी-अपनी गतिविधियों को गुणवत्तायुक्त पूरी करें। जिससे अगला मानीटरिंग फीडबैक शतप्रतिशत आ सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में सीडीओ के.के. पाण्डेय, एसीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी ईओ/एसडीएम राघवेन्द शर्मा, नोडल वीबीडी डा.आर.एन.सोनी, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना, बीएसए हरकेश यादव, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, डीपीओ नीरज सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एस.एम.ओ./डब्लू.एच.ओ./डी.एम.सी. यूनीसेफ, सूचना विभाग आदि के अधिकारी/सहा.मलेेरिया अधिकारी अजब सिंह यादव, मलेरिया निरीक्षक अनिल श्रीवास, संदीप शर्मा उपस्थित रहे।