सिद्धार्थनगर। पूर्व सूचना के अनुसार शुक्रवार को भीमापार अंडरपास के स्थान का सिद्धार्थ विकास मंच के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।
अवधेश कुमार शुक्ला, गणेश शंकर पांडे, अनिल कुमार, त्र्यंबक धर द्विवेदी, सत्य प्रकाश सिंह, तजमुल हुसैन, बाबूलाल, उमेश वर्मा, अब्दुल रहमान, एमडी रफीक, अमरीश गुप्ता, कैलाश चौधरी, विश्वनाथ वर्मा, अर्जुन सुग्रीव, राम हेमंत, शिवपूजन, संतोष, रुदल व शिव शंकर आदि लोगों ने वर्तमान निर्माण पर आपत्ति करते हुए बताया कि विगत 8 दिसम्बर को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व सांसद जगदंबिका पाल जिस स्थान पर उद्घाटन किया था, उस स्थान पर अंडरपास न बनाकर रेलवे के अधिकारी गण 7 लाख रुपए की अवैध वसूली करके नए स्थान व अनुपयुक्त स्थान पर अंडरपास का निर्माण करने की कोशिश में हैं, जिसकी जनता भरपूर विरोध करती है।
सिद्धार्थ विकास मंच के संरक्षक अखंड प्रताप सिंह व उपाध्यक्ष अजय कसौधन वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप नारायण सिंह राजन आदि ने रेलवे के अधिकारी चौहान आई ओ ड्ब्ल्यु से वार्ता कर आपत्ती दी और यह कहा कि अगर उद्घाटन के स्थान के विपरीत किसी अन्य स्थान पर निर्माण किया जाएगा तो उसका सिद्धार्थ विकास मंच विरोध करेगा और जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा इस आशा का ज्ञापन रेलवे के वर्तमान कार्य की देखरेख करने वाले आई ओ ड्ब्ल्यु बढ़नी सिद्धार्थनगर के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक इंजीनियरिंग हेतु प्राप्त कराया गया।
Also read