इटावा। देश के अमर शहीदों की नमन करने के लिए मौलाना आज़ाद सामाजिक एकता समिति उ.प्र.के तत्वावधान में आगामी 9 अगस्त शनिवार को प्रातः11 बजे से दीपू चौधरी मैरिज होम के प्रांगण में अगस्त क्रांति दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के कई वरिष्ठ विचारक राजनेता उद्बोधन के लिए पधार रहे हैं,जिनमें समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव(मुख्य अतिथि),पूर्व सांसद मो.अदीब(मुख्य वक्ता)तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे।इसके अलावा कई और विशिष्ट विद्वान वक्ता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक जमील कुरैशी ने बताया कि हमारी संस्था लगभग दो दशक से लगातार अगस्त क्रांति दिवस समारोह आयोजित करती आ रही है,जिसमें देश प्रदेश के अनेक नामचीन महानुभाव विचारक आजादी के इन वर्षों ने हमने क्या खोया क्या पाया और क्या हमारा प्यारा भारत देश शहीदों के सपनों का भारत बन पाया,इस पर गंभीर विमर्श प्रस्तुत करते रहे हैं।
इस बार भी समारोह में देश के मौजूदा हालातों और भावी उम्मीदों के सम्बन्ध में विद्वान वक्तागण अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।हमारा सभी जिम्मेदार देशभक्त नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में पधारकर कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को सुनने के लिए समय से पधारे।इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव के अलावा टिल्लू यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।