योजनाओं को धरातल पर उतारे अफसर- सांसद रमापति

0
68

 

 

अवधनामा संवाददाता

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न
कुशीनगर। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं अफसर। योजनाओं को धरालत पर उतारकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उक्त बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक को संबोधित करते हए देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा। उन्होंने कमियों को इंगित करना बैठक का उद्देशय बताया। उन्होनें कहा कि एक दूसरे की कमी निकालना नहीं बल्कि जिम्मेदारी को इंगित करके पूरा करना है। सिर्फ अधिकारी ही नहीं हम भी उसके अंग हैं। सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने कहा कि भारत सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की धरातल पर वास्तु स्थिति क्या है, दिशा की बैठक में हम इसकी समीक्षा करते हैं। कमियों को दूर करना विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक द्वारा जनपद के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद एवं कुशीनारा ब्रांड के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। जनप्रतिनिधिगणों को भी कुशीनारा ब्रांड को प्रोत्साहित करने की अपील की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर द्वारा जनपद में फ्लाईओवर निर्माण के संदर्भ में अपनी प्रस्तुति दी गई। बैठक में मानसून के दृष्टिगत ड्रेन सफाई की समस्या, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यवाही की मांग की गई।
बैठक में इन योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई  के कार्य योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के संदर्भ में समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में संबंधित विभाग अध्यक्षों से विभाग से जुड़ी योजनाओं के संदर्भ में प्रगति की जानकारी ली, लंबित कार्यों पर जवाब मांगा तथा कार्य पूर्ण करने की लक्ष्य अवधि के बारे में चर्चा की गई। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए नहरों की सफाई, सड़क योजना का जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन, समय-समय पर जनपद में रोजगार मेले का आयोजन, सामुदायिक शौचालय की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की बात, जर्जर पोल, तार की समस्या, विद्युत क्षमता वृद्धि, ट्रांसफार्मर की कम संख्या, बिजली बिल की समस्या, स्वास्थ्य मेला में जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन, डॉक्टर की अनुपस्थिति, डॉक्टर की कमी, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी, आयुष्मान मित्र की अनुपलब्धता, आशा, एएनएम, बीएचएमएस डॉक्टर्स की ट्रेनिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली की कमी जैसे मुद्दे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया। इस संदर्भ में अधिकारियों को लंबित कार्यो के ससमय निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here