अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, उनके जनपद आगमन पर एडीएम संजय कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। आयोग के अध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर, जिला कारागार, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र रमवापुर सत्ती, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पनगी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों की बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।इसके बाद उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन डीपीओ संजय कुमार निगम ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अफसरों को निर्देश दिये कि बच्चों के उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण तय समय पर कराएं। कहा कि जनपद में बाल श्रम किसी भी दशा में न हो। बच्चों से काम कराने वाले लोगों, उद्योगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की जाए। बाल श्रम में संलिप्त बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर उनका विद्यालय में एडमिशन कराया जाए। उनका भरण-पोषण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” संचालित किया है। बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए निरंत प्रभावी कायर्वाही की जा रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर दंडात्मक कायर्वाही हो रही है। कक्षा-06 से ऊपर के विद्यालयों में प्रहरी क्लब की स्थापना कराई जा रही है। प्रहरी क्लब के माध्यम से बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कराया जाएगा।आयोग के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कम से कम 10 आवेदन फार्म जरूर भराए जाए। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कक्षा 1 व 6 तथा कक्षा 9 व स्नातक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं का आवेदन शत प्रतिशत कराया जाए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म लेने एवं टीकाकरण पूर्ण कराने वाली छात्राओं बालिकाओं का कन्या सुमंगला में आवेदन अवश्य कराया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी संदीप कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार निगम, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह,बीएसए प्रवीण तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।