अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में माह सितम्बर 2022 तक की कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों/प्रवर्तन की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश। व्यापार कर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह में 3.09 के सापेक्ष 2.61 करोड़ की राजस्व की वसूली की गई है एवं माह में 84.47 प्रतिशत प्रगति रही। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह में 6.65 के सापेक्ष 4.82 करोड़ की राजस्व की वसूली की गई है एवं माह में 72.48 प्रतिशत प्रगति रही। मालकर, वाहनकर व यात्री कर के सम्बंध में बताया गया कि 2.67 के सापेक्ष 1.87 करोड़ की वसूली माह में हुई है तथा 70.04 प्रतिशत प्रगति रही। इसके उपरान्त राज्य उत्पादन शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह के लक्ष्य 22.25 के सापेक्ष 17.67 करोड़ की वसूली हुई तथा प्रगति का प्रतिशत 79.42 प्रतिशत रही। अलौह खनन तथा धातुकर्म की समीक्षा में बताया गया कि माह का लक्ष्य 3.25 के सापेक्ष 0.77 करोड़ की वसूली तथा 23.69 प्रतिशत की प्रगति हुई। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 13.71 करोड़ के सापेक्ष माह में 9.41 करोड़ की वसूली की गई है तथा प्रगति 68.64 प्रतिशत हुई। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की मासिक प्रगति कम है, वह लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में प्रगति लायें। सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर लक्ष्यों को पूर्ण करें। बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी, प्र.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जेएस बक्शी, अधिशासी अधिकारी नपा, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।