लक्ष्य के अनुरूप भूसा की व्यवस्था करें अधिकारीः डीएम

0
171

अवधनामा संवाददाता
 

डीएम ने अधिकारियों सहित एडीओ पंचायत को दिए निर्देश

बांदा। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में गौशालाओं में गौसंरक्षण हेतु भूसा क्रय किये जाने एवं भूसा दान कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पशु विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप पूरे वर्ष हेतु भूसा की व्यवस्था किये जाने के लिए भूसा कय तथा भूसा दान का कार्य समय से पूर्ण करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशु चिकित्सा अधिकारी एवं एडीओ पंचायत इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप भूसा की व्यवस्था करें। उन्होंने इस कार्य में ग्राम प्रधानों का भी सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक गांव के संभ्रांत लोगों से भूसा दान करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौवंश सड़कों में विचरण करते हुए न पायें जायें, गौवंशो को समुचित व्यवस्था के साथ गौशालाओं में संरक्षित रखा जाए। उन्होंने गौशाला में गौवंशो के संरक्षण हेतु उपलब्ध भूसा, छाया चारे व पेयजल की उपलब्धता तथा गौशाला में सफाई की समुचित व्यवस्था रखने एवं पर्याप्त मात्रा में भूसा रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने गौवंशों के संरक्षण हेतु भूसा के साथ चारे की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गौवंशो को बीमारी से बचाव हेतु समय-समय पर वैक्सीनेशन कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भूसा भंडारण इस प्रकार किया जाए कि वर्षा की ऋतु में भूसा भण्डारण केंद्र में पानी ना जा सके और भूसा गोवंश के लिए सुरक्षित रहे। गौवंशों को विचरण हेतु चारागाहों में केयर टेकर की देखरेख में ही व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप निदेशक पशु चिकित्सा डा.मनोज अवस्थी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश एवं पशु विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here