Thursday, October 30, 2025
spot_img
Homekhushinagarविभिन्न मतदेय स्थलों का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

विभिन्न मतदेय स्थलों का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत विधान सभा रामकोला एवं हाटा, ब्लॉक रामकोला के अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों यथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़ी बंतीर, प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदरपुर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर बगहा, सरस्वती ई. का. रगड़गंज कुसमहा आदि का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के क्रम के प्रेक्षक महोदय द्वारा स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था, शौचालय, रैंप, विद्युत प्रकाश, मतदाता सूची आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी बुनियादी सुविधाएं एवं (एएमएफ)एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज सुनिश्चित करने के दिए निर्देश। कहा की किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर, बैनर मतदेय स्थलों के आसपास न रहें। सभी पोस्टर/होर्डिंग्स को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार हटवा दिया जाए या पेपर चस्पा करा दिए जाए। स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। कहा की प्रत्येक मतदेय स्थलों पर छाया की व्यवस्था की जाएं जिससे की मतदातागणों को मतदान के दिन बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया की मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लीप) तथा वोटर गाइड का वितरण स समय हो जाए। विधानसभा खड्डा खड्डा के अंतर्गत क्रियाशील सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम लगातार एक्टिव रहे तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्दल प्रत्याशियों के जनसभा रैली पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने उपजिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह को निर्देशित किया की आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अक्षरशः हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, उप निबंधक पडरौना अजय सिंह, तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, बीएलओ, क्षेत्रीय लेखपाल आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular