महिला आरक्षी प्रषिक्षुओं के 49वें बैच के दीक्षान्त परेड का निरीक्षण किया

0
151

गोरखपुर 15 दिसम्बर, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 15 दिसम्बर, 2020 को रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र, पूर्वोत्तर रेलवे में आयोजित महिला आरक्षी प्रषिक्षुओं के 49वें बैच के दीक्षान्त परेड का निरीक्षण किया तथा प्रषिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित प्रधान विभागाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, वरिष्ठ रेल अधिकारी, वायु सेना, थल सेना, एस.एस.बी., स्थानीय पुलिस के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विषेष बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आरक्षी प्रषिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत परेड एवं मार्च पास्ट की सराहना करते हुए कहा कि 08 माह के कठिन प्रषिक्षण के दौरान 350 महिला आरक्षी प्रषिक्षुओं को उच्च स्तरीय प्रषिक्षण प्रदान किया गया है जिसके अन्तर्गत रेलवे कानून, रेलवे सुरक्षा अपराध नियंत्रण, मनोविज्ञान, आपदा प्रबन्धन, साइबर, कम्प्यूटर विषयों के साथ-साथ शारीरिक दक्षता, विभिन्न हथियारों का प्रषिक्षण, अन आम्र्ड काॅम्बैट, क्राउड कंट्रोल एवं बम डिस्पोजल जैसे विषयों में पारंगत किया गया है इसके साथ ही इन्हें कार्य क्षेत्र में निपुण बनाने के उद्देष्य से यात्री सहायता, कस्टमर केयर एवं तनाव प्रबन्धन के क्षेत्र में भी प्रषिक्षित किया गया है जो भविष्य में रेलवे की सुरक्षा एवं छवि को बढ़ाने में सहायक होगा।

महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन प्रषिक्षु आरक्षियों में काफी संख्या में उच्च षिक्षा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट, पी.जी.डी.सी.ए. एवं एम.टेक. डिग्रीधारी भी शामिल है। इसके साथ ही इनमें से अनेक स्पोर्ट्स, स्काउट एवं एन.सी.सी. आदि में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपना योगदान दे चुके है। रेलवे सुरक्षा के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति का मुकाबला करने के लिये उन्हें एक माह का कमान्डो प्रषिक्षण भी दिया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रषिक्षण प्रदान करने के लिये प्रषिक्षुओं के कठिन परिश्रम एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने विष्वास व्यक्त किया कि महिला आरक्षी प्रषिक्षु भारत के सबसे बड़े संगठन में अपनी सेवायें देते हुए राष्ट्र की सेवा में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे तथा भारतीय रेल के प्रति आम जनता का विष्वास और बढ़ेगा। उत्कृष्ट आयोजन से प्रसन्न होकर महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी की ओर से रू. इक्यावन हजार मात्र की सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की गयी।

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रषिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाली महिला प्रषिक्षु आरक्षियों को मेडल एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सर्वोत्तम प्रषिक्षु का पुरस्कार दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रेरणा कुमारी को आउट डोर एवं इन डोर विषयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिये प्रदान किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे की अदिति को अंतरंग विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के लिये पुरस्कृत किया गया। उत्तर रेलवे की प्रियंका को आउट डोर विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन हेतु पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे की सेकेण्ड परेड कमान्डर भूमिका चैधरी एवं दीक्षान्त परेड की परेड कमाण्डर दक्षिण पूर्व रेलवे की कोमल कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने स्वागत सम्बोधन में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष-2018 में प्रारम्भ हुई इस भर्ती में कुल 17 लाख अभ्यर्थियों में से 4500 महिला आरक्षियों का चयन हुआ। रेलवे सुरक्षा बल महिला आरक्षियों की संख्या 10 प्रतिषत करने के लक्ष्य के सापेक्ष ही अभी तक यह संख्या 9 प्रतिषत तक पहुॅच गयी है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रषिक्षण में पूरे देष के विभिन्न जोनों की 350 महिला प्रषिक्षुओं को प्रषिक्षित किया गया है। बदलते हुए परिवेष मंें इन प्रषिक्षुओं को नवीनतम चुनौतियों से निपटने का प्रभावी प्रषिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पर रेलवे सुरक्षा बल के 74 हजार बल सदस्य कार्यरत है। रेलवे सुरक्षा बल एक मल्टी स्किल्ड एवं प्रभावी बल है तथा आज के दीक्षान्त समारोह के उपरान्त यह महिला आरक्षी प्रषिक्षु भी इस महत्वपूर्ण बल की सदस्य के रूप में राष्ट्र एवं रेल की सेवा करेंगी।

रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र मोहन वषिष्ठ ने अपनी रिपोर्ट में केन्द्र की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त डा.एस.के.सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here