Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeसत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने में योगदान करे ओ बी सी...

सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने में योगदान करे ओ बी सी समाज,तभी आयेंगे अच्छे दिन -मायावती

स्वार्थी लोग ही चला रहे रजिस्टर बामसेफ, मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा बनाई गई अनरजिस्टर बामसेफ ही असली बामसेफ, सामाजिक चेतना इसका काम बामसेफ संगठन का ग़लत प्रचार करने से मना किया,अलग से नहीं होती इस संगठन की बैठक

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन को मजबूत करने के लिए भाईचारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बसपा सुप्रीमो ने पिछड़े वर्ग के लोगों को बसपा से मजबूती से जुड़ने की अपील की और कहा कि सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लिए पिछडे वर्ग के लोग जितनी जल्दी बसपा से जुड जायेंगे, उनके अच्छे दिन उतनी ही जल्दी आ जायेंगे।

बसपा मुखिया ने मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण को लेकर एस आई आर के महत्व को पार्टी पदाधिकारियों को समझाया और चुनाव आयोग की गाइड लाइन्स को पूरी तत्परता से पूरा करते हुए सभी मतदाताओं के नाम शामिल कराने और वोटर कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में सुश्री मायावती ने बामसेफ संगठन के बारे में भ्रांतियां दूर की और कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने 6दिसम्बर को जो बामसेफ बनाई थी वह रजिस्टर नहीं है।अनरजिस्टर्ड बामसेफ ही असली बामसेफ है।

तमाम स्वार्थी और अवसरवादी लोगों ने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए बामसेफ रजिस्टर कराई है।ये अलग अलग समूहों में बंटकर काम कर रहे हैं। मान्यवर कांशीराम साहब ने अपने जीते जी ऐसे स्वार्थी लोगों से बहुजन समाज को सावधान किया था। बामसेफ राजनैतिक संगठन नहीं , सामाजिक संगठन है ,इस संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में चेतना पैदा करना है। बामसेफ के बारे में गलत तरीके से प्रचार को मना किया और कहा कि बामसेफ की अलग से कोई बैठक नहीं की जाती है।

बैठक में सुश्री मायावती ने पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने के काम की प्रगति की जिलावार रिपोर्ट ली। प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रदेश कार्यालय प्रभारी राम औतार मित्तल को मासिक बैठकों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए, साथ ही 15जनवरी को आर्थिक सहयोग दिवस में ओबीसी के नेताओं से मजबूती से योगदान की अपील की। बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि अपर कास्ट समाज बी एस पी से जुड़ने के मामले में काफी जागरूक हो चुका है।इसे जोड़ने के लिए अलग से संगठन बनाने की जरूरत नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular