नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

0
155

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शहर के एक होटल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी रोमी कपूर व चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में शपथ दिलाई। यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी शरद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से हुए चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर अवि आनंद, महामंत्री आनंद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष प्रथम वीरेंद्र कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष द्वितीय राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ मंत्री शमशेर अली, मंत्री प्रथम शादाब खान, मंत्री द्वितीय रामखेलावन ने शपथ ली। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में विकास पांडेय, मयंक पाठक, गोपीनाथ गुप्ता, मानवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश सहदेव, कृष्णानंद यादव, संदीप कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव शामिल रहे। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता व श्रीश्री महा शक्ति दुर्गा पूजा समिति से अश्वनी तिवारी (लालू ), अध्यक्ष कर्मवीर राय, पार्षद अनुभव जयसवाल (अन्नू) ने सम्मानित किया। शहीद स्मारक समिति के कैप्टन जेपी द्विवेदी और ओमप्रकाश सिंह नाहर ने स्वागत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here